सिर्फ 1 चम्मच गेहूं के आटे से चांद सा चमक उठेगा चेहरा


By Lakshita Negi14, Mar 2025 03:00 PMjagran.com

चमकती, दमकती और बेदाग त्वचा पाने के लिए बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाए घरेलू और नेचुरल उपाय अपनाएं। गेहूं का आटा केवल खाने में ही नहीं, बल्कि स्किन ग्लो के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स स्किन को ग्लोइंग बनाते है। आइए जानें गेहूं के आटे का इस्तेमाल करके कैसे ग्लोइंग स्किन पाएं।

त्वचा को डीपली क्लीन करें

गेहूं का आटा स्किन के लिए एक बेहतरीन नेचुरल क्लेंजर है, जो स्किन से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर उसे साफ और फ्रेश बनाता है। 

स्किन टैनिंग को कम करे

धूप में जाने के कारण स्किन काली पड़ गई है, तो गेहूं के आटे से बना फेस पैक इस टैनिंग को कम करने में मददगार हो सकता है और यह स्किन को अच्छा करता है।

एक्ने से बचाव

आटे में मौजूद जिंक और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज स्किन को एक्ने से बचाते हैं और ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखे

गेहूं के आटे से स्किन का मॉइश्चर बना रहता है, जिससे स्किन ड्राइनेस कम होती है और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग लगने लगती है।

झुर्रियों और एजिंग के लिए

गेहूं का आटा एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है, जो चेहरे की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और स्किन को जवां बनाए रखता है।

गेहूं का आटा फेस पैक बनाने की विधि

1 चम्मच गेहूं के आटे में 1 चम्मच दही और कुछ बूंदें शहद मिलाएं और इसका एक पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें। सूखने पर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करने से स्किन नेचुरली शाइनी और ग्लोइंग होती है। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए jagran.com पढ़ते रहें।