इन फिल्मों को न ठुकराती कियारा तो आज होती सबसे आगे


By Ashish Mishra04, Aug 2023 08:00 AMjagran.com

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी बॅालीवुड की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की। आज इन्हें कई फिल्में करने का ऑफर मिल रहा है।

करियर ग्राफ

कबीर सिंह फिल्म के बाद कियारा आडवाणी को कई बड़े प्रोडक्शन की तरफ से फिल्में करने का ऑफर मिलने लगा। आइए जानते हैं कि कियारा ने किन फिल्मों को करने में मना कर दिया?

हाउसफुल 4

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 4 के लिए मेकर्स की तरफ से कियारा को अप्रोच किया गया था। उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

इस फिल्म को करने के लिए कियारा ने ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म नहीं करने का फैसला कर ली।

लाइगर

विजय देवरकोंडा के लाइगर फिल्म को करने के लिए कियारा को ऑफर किया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।

घानी

कियारा को बॅालीवुड के अलावा साउथ फिल्मों से भी ऑफर मिलते रहें हैं। इसके लिए उन्हें साउथ की घानी फिल्म को करने का ऑफर मिला था। कियारा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

सिम्बा

इस फिल्म को करने के लिए कियारा को चुना गया था। वह बिजी शेड्यूल के कारण इस फिल्म को करने में इंकार कर दिया।

वार 2

वार 2 फिल्म को करने के लिए कियारा को ऑफर किया गया था। कियारा ने इस फिल्म को रिजेक्ट करने को लेकर कोई कान्फर्मेशन नहीं दी हैं।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ