ऑफिस पार्टी में पहनें Kiara Advani की Hot ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay06, Jul 2024 01:38 PMjagran.com

बॉलीवुड हिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस हैं। जो कि अबतक कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत चुकी। जल्द डीवा साउथ डेब्यू करेंगी।

फैशन आइकन कियारा

अभिनेत्री एक्टिंग के साथ अपने फैशन सेंस से भी इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस के इंडियन और वेस्टर्न हर लुक का अंदाज अलग होता है।

कियारा हॉट ऑफिस पार्टी ड्रेसेज

आज हम आपको एक्ट्रेस की हॉट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस पार्टी में कैरी करके कहर ढहा सकती हैं।

लेटेस्ट बॉसी लुक

हाल में कियारा ने ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले ब्लेजर और पेंट सेट में अपना बोल्ड लुक शेयर किया है। जो कि आपकी ऑफिस पार्टी में महफिल लूट लेगा।

क्रॉप टॉप-टाइट्स

इसके साथ ही आप डीवा की तरह ब्लैक लेदर टाइट्स के साथ स्ट्रैपी डेनिम क्रॉप टॉप से खुद को हॉट बना सकती हैं। लंबी लड़कियां ये लुक जरूर कॉपी करें।

सेक्विन जंपसूट

ऑफिस की पार्टी में आप इस तरह का सेक्विन जंपसूट पहनकर भी जलवा बिखेर सकती हैं। इस लुक में हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

पर्पल बॉसी लुक

ऑफिस या ऑफिस पार्टी दोनों के लिए आप कियारा के जैसा पफ स्लीव्स ब्लेजर पेंसिल पेंट लुक से खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

हाई स्लिट गाउन

कियारा का येलो हाई स्लिट ऑफ शोल्डर गाउन भी ऑफिस पार्टी के लिए बेस्ट है। ये आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ