कियारा आडवाणी बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस हैं। जो कि अबतक कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत चुकी। जल्द डीवा साउथ डेब्यू करेंगी।
अभिनेत्री एक्टिंग के साथ अपने फैशन सेंस से भी इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस के इंडियन और वेस्टर्न हर लुक का अंदाज अलग होता है।
आज हम आपको एक्ट्रेस की हॉट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस पार्टी में कैरी करके कहर ढहा सकती हैं।
हाल में कियारा ने ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले ब्लेजर और पेंट सेट में अपना बोल्ड लुक शेयर किया है। जो कि आपकी ऑफिस पार्टी में महफिल लूट लेगा।
इसके साथ ही आप डीवा की तरह ब्लैक लेदर टाइट्स के साथ स्ट्रैपी डेनिम क्रॉप टॉप से खुद को हॉट बना सकती हैं। लंबी लड़कियां ये लुक जरूर कॉपी करें।
ऑफिस की पार्टी में आप इस तरह का सेक्विन जंपसूट पहनकर भी जलवा बिखेर सकती हैं। इस लुक में हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
ऑफिस या ऑफिस पार्टी दोनों के लिए आप कियारा के जैसा पफ स्लीव्स ब्लेजर पेंसिल पेंट लुक से खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
कियारा का येलो हाई स्लिट ऑफ शोल्डर गाउन भी ऑफिस पार्टी के लिए बेस्ट है। ये आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा।