12 जुलाई को उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं। इन दिनों शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं।
हाल में अनंत और राधिका की संगीत नाइट का आयोजन हुआ था। जहां तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के स्टार्स ने जलवा बिखेरा।
जान्हवी ब्लू और गोल्डन कलर के शिमरी लहंगे हाई नेक चोली में बेहद गॉर्जियस नजर आई। वही खुशी कपूर का पिंक शिमरी साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक बेहद हॉट लग रहा था।
बी-टाउन के फेवरेट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ब्लैक कलर के ट्रेडिशनल लुक में गजब लग रहे थे।
हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय का भी अलग ही जलवा दिखा। दिशा गोल्डन शिमरी साड़ी और मौनी ने ब्राउन शाइनी साड़ी लाइमलाइट लूटी।
बॉलीवुड डीवा सारा अली खान गोल्डन कलर के चमचमाते लहंगे जबकि शनाया का सिल्वर ग्लिटरी लहंगे में हुस्न की मल्लिका लग रही थीं।
क्रिकेटर धोनी अपनी वाइफ साक्षी के संग पहुंचे थे। जहां दोनों का इंडियन लुक में अंदाज बेहद शानदार लग रहा था।
न्यूली मैरिड कपल रकुल प्रीत और जैकी भगनानी भी संगीत नाइट में शिरकत करने पहुंचे। रकुल हैवी वर्क शिमरी लहंगे डीप नेक चोली में बेहद ग्लैमरस दिखी। वही जैकी ब्लैक शेरवानी में डेशिंग नजर आए।
वही सलमान खान ब्लैक ऑउटफिट में बवाल मचा रहे थे। तो अनन्या पांडे का सितारों वर्क वाला लहंगा लुक बेहद अट्रैक्टिव था।
भारतीय क्रिकेटर सूर्या कुमार और श्रेयस अय्यर ब्लैक ऑउटफिट्स में एकदम हैंडसम हंक नजर आ रहे थे।
वही राधिका अनंत की संगीत नाइट में शाहिद कपूर अपनी लेडी लव मीर राजपूत और वरुण वाइफ नताशा दलाल संग पार्टी में शामिल हुए।