Anant -Radhika के संगीत नाइट में बॉलीवुड स्टार्स ने बिखेरा जलवा


By Shradha Upadhyay06, Jul 2024 01:08 PMjagran.com

अनंत-राधिका वेडिंग

12 जुलाई को उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं। इन दिनों शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं।

अनंत-राधिका संगीत नाइट

हाल में अनंत और राधिका की संगीत नाइट का आयोजन हुआ था। जहां तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के स्टार्स ने जलवा बिखेरा।

जान्हवी-खुशी

जान्हवी ब्लू और गोल्डन कलर के शिमरी लहंगे हाई नेक चोली में बेहद गॉर्जियस नजर आई। वही खुशी कपूर का पिंक शिमरी साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक बेहद हॉट लग रहा था।

आलिया-रणबीर

बी-टाउन के फेवरेट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ब्लैक कलर के ट्रेडिशनल लुक में गजब लग रहे थे।

दिशा-मौनी

हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय का भी अलग ही जलवा दिखा। दिशा गोल्डन शिमरी साड़ी और मौनी ने ब्राउन शाइनी साड़ी लाइमलाइट लूटी।

सारा-शनाया

बॉलीवुड डीवा सारा अली खान गोल्डन कलर के चमचमाते लहंगे जबकि शनाया का सिल्वर ग्लिटरी लहंगे में हुस्न की मल्लिका लग रही थीं।

धोनी-साक्षी

क्रिकेटर धोनी अपनी वाइफ साक्षी के संग पहुंचे थे। जहां दोनों का इंडियन लुक में अंदाज बेहद शानदार लग रहा था।

रकुल-जैकी

न्यूली मैरिड कपल रकुल प्रीत और जैकी भगनानी भी संगीत नाइट में शिरकत करने पहुंचे। रकुल हैवी वर्क शिमरी लहंगे डीप नेक चोली में बेहद ग्लैमरस दिखी। वही जैकी ब्लैक शेरवानी में डेशिंग नजर आए।

सलमान-अनन्या

वही सलमान खान ब्लैक ऑउटफिट में बवाल मचा रहे थे। तो अनन्या पांडे का सितारों वर्क वाला लहंगा लुक बेहद अट्रैक्टिव था।

सूर्या-श्रेयस

भारतीय क्रिकेटर सूर्या कुमार और श्रेयस अय्यर ब्लैक ऑउटफिट्स में एकदम हैंडसम हंक नजर आ रहे थे।

मीरा-शाहिद , वरुण-नताशा

वही राधिका अनंत की संगीत नाइट में शाहिद कपूर अपनी लेडी लव मीर राजपूत और वरुण वाइफ नताशा दलाल संग पार्टी में शामिल हुए।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ