सिद्धार्थ और कियारा के घर जल्द आने वाला है नन्‍हा मेहमान


By Akshara Verma28, Feb 2025 02:55 PMjagran.com

आएगा छोटा मेहमान

शादी के दो साल बाद बॉलीवुड के इस शानदार कपल के घर में आएगा छोटा सा मेहमान। जी हां, आइए जानते हैं।

इंस्टाग्राम से दी गुड न्यूज

आज ही खूबसूरत जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर ऊन से बने बच्चे के मोजे की तस्वीर को पोस्ट करके यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की।

नन्हीं किलकारियां

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है। अब जल्द ही यह खूबसूरत जोड़ी पेरेंट्स बनने वाले है। साथ ही, घर में जल्द ही नन्हीं किलकारियां गूंजने वाली है।

कियारा-सिद्धार्थ की लव स्टोरी

कियारा-सिद्धार्थ की लव स्टोरी, बॉलीवुड की फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। यह कपल पावर कपल के नाम से जाने जाते हैं।

पावर कपल की शादी

7 फरवरी 2023 को पावर कपल शादी जैसे पवित्र रिश्ते में बंधे थे। सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी बड़ी धूमधाम के साथ राजस्थान में करी थी।

कियारा कितने साल बाद बनी मां?

कियारा शादी के 2 साल बाद पहले बच्चे को जल्द ही जन्म देनी वाली हैं। इस खुशी के अवसर पर कोपल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी शेयर की।

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kiaraaliaadvani)