Chhaava Box Office: 14वें दिन हुई ताबड़तोड़ कमाई, जानें टोटल कलेक्शन


By Ashish Mishra28, Feb 2025 12:16 PMjagran.com

Chhaava Movie

ऐसी बहुत कम ही मूवी होती है, जो बॉक्स ऑफिस पर फैंस का दिल जीत पाती हैं। आइए जानते हैं कि छावा मूवी रिलीज होने के 14वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन की है?

विक्की कौशल की एक्टिंग

छावा मूवी में विक्की कौशल ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इनके किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी जलवा बिखेर रही है।

Chhaava Movie ओपनिंग डे कलेक्शन

यह मूवी रिलीज होने के पहले दिन 33 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद से छावा का कलेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

छावा मूवी का 14वें दिन का कलेक्शन

रिपोर्ट के अनुसार, यह मूवी 14वें दिन 12 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है। इस मूवी को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।

Chhaava Movie Total Collection

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, यह मूवी 14वें दिन 12 करोड़ की कमाई करके टोटल न 410 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

छावा मूवी ताबड़तोड़ कमाई करके दंगल, संजू, पीके, टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दी है। यह मूवी अभी भी कमाई कर रही है।

टॉप 10 फिल्मों में बनाई जगह

छावा मूवी साल 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मो में 9वें स्थान पर है। वहीं, यह मूवी टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसर में भी शुमार है।

Chhaava Movie स्टारकास्ट

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा मूवी में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना ने किरदार निभाया है।

पढ़ते रहें

मूवी के कलेक्शन के बारे में जानने समेत एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ