Khushalii Kumar ने ग्रे कलर के आउटफिट में शेयर की सिजलिंग तस्वीरें


By Prakhar Pandey17, Dec 2022 03:30 PMjagran.com

सिजलिंग अंदाज

खुशाली अपनी इन तस्वीरों में सोफे पर बैठ बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं।

ओवरऑल लुक

तस्वीर में धोखा एक्ट्रेस ने ग्रे कलर की वन शोल्डर क्रॉप टॉप और थाई स्लिट स्कर्ट पहनी हुई है। स्मोकी आईज और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पहने खुशाली बला की खूबसूरत लग रही हैं।

हॉटनेस

हॉटनेस के मामले में डीवा का कोई मुकाबला नहीं हैं। ऑरेंज कलर की थाई हाई स्लिट कटआउट ड्रेस में डीवा बेहद हॉट लग रही हैं।

स्टनिंग अदाएं

ग्रीन कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में खुशाली अदाएं देते हुए बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

बिकिनी लुक

एक्ट्रेस पर्पल कलर की बिकिनी में बोल्डनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही हैं।

वर्क फ्रंट

खुशाली जल्द ही ‘घुड़चढ़ी’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन अहम किरदार निभाएंगे।

All Photo Credits: Instagram/Khushalii Kumar