भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। आज कुछ ऐसा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही अपनी-अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड चैंपियन बनाने को देखेंगे। ऐसे में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनकी आपस में भिड़ंत होने से रोमांच दुगना हो जाएगा।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शुरुआती पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन क्या वह हेजलवुड और स्टार्क के खिलाफ ऐसा कर पाएंगे।
छह मैचों में 23 विकेट के साथ शमी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड के सामने अपनी गेंदबाजी का कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। यह देखने वाली बात होगी।
कोहली को हाल के दिनों में अक्सर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। लेग स्पिनर जम्पा ने आठ बार भारतीय सुपरस्टार का विकेट हासिल किया है। ऐसे में यह देखना बड़ा रोमांचक होगा।
मैक्सवेल के पास बहुत सारे शॉट्स हैं और वह कुलदीप के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं। अगर मैक्सवेल रविवार को टिकने में कामयाब रहे तो यह कुलदीप के लिए सबसे कठिन परीक्षा होगी।
जसप्रीत बुमराह ने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। हालांकि, अभी तक 14 वनडे मैच में वार्नर को आउट नहीं किया है। वार्नर ने बुमराह की 130 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए हैं। फाइनल में इन दोनों के बीच का मुकाबला भी देखने लायक होगा।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com