Keerthy Suresh के साड़ी लुक्स करें ट्राई, पीछे-पीछे घूमेंगे पड़ोसने


By Akshara Verma16, Jan 2025 06:36 PMjagran.com

Keerthy की स्टाइलिश साड़ी

शादियों और त्योहारों में महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह की साड़ी डिजाइन की तलाश करती हैं। अगर आप भी स्टाइलिश लुक के लिए खूबसूरत साड़ी ढूंढ रही हैं, तो आप इस स्टोरी से आइडिया लें सकती हैं।

डिजाइनर ब्लैक साड़ी

एक्ट्रेस इस डिजाइनर ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस साड़ी को कर्ली हेयर स्टाइल और बोल्ड आई मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

गोल्डन साड़ी

एक्ट्रेस का स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज साड़ी के लुक में चार चांद लगा रहा है। आप इस साड़ी को शादी में हैवी ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।

कॉटन साड़ी

एक्ट्रेस इस साड़ी में बेहद क्लासी और डिसेंट लुक दे रही हैं। आप नॉर्मल हैंगआउट पर इस साड़ी को न्यूड मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

नेट साड़ी

आजकल यह साड़ी डिजाइन बेहद ट्रेंड कर रहे हैं। यंग गर्ल्स अपने कॉलेज पार्टी या इवेंट में एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

स्टाइलिश कॉटन साड़ी

एक्ट्रेस का ब्लाउज साड़ी में चार चांद लगा रहा है। आप इस साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।

हैवी जरदोजी साड़ी

आजकल शादियों में एक्ट्रेस जैसी डिजाइनर हैवी जरदोजी साड़ी पहनने का ट्रेंड चल रहा हैं। महिलाएं लाइट मेकअप और बोल्ड आई मेकअप के साथ साड़ी में अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं।

Keerthy Suresh की स्टाइलिश साड़ी लिंक्स से आप अपनी देवरानी को अपना दीवाना बना सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@keerthysureshofficial)