हर साल सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ व्रत रखती हैं और सजती संवरती हैं। इस साल करवाचौथ 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।
ऐसे में आप हम आपके लिए साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की करवा चौथ स्पेशल साड़ी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। जिनसे आप टिप्स लेकर खुद को अप्सरा बना सकती हैं।
अभिनेत्री ने गोल्डन कलर की सेल्फ प्रिंट कांजीवरम साड़ी को व्हाइट कलर के गोल्डन वर्क ब्लाउज के संग पेयर किया है। इसके संग गोल्डन ज्वैलरी गजरा बन से अपना लुक और ज्यादा खूबसूरत बनाया है।
आप इस करवा चौथ इस तरह की जरी वर्क सिल्क साड़ी प्लेन वी नेक ब्लाउज लुक को भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ डीवा का गजरा बन लुक कहर ढहा रहा है।
कीर्ति सुरेश का सिल्वर टिशू सिल्क साड़ी लुक रॉयल लुक दे रहा है। इसके साथ उन्होंने जीरो नेक ब्लाउज कैरी किया हुआ है।
आप इस तरह की मल्टी कलर वर्क साड़ी बेकलेस ब्लाउज से खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। यंग गर्ल्स इस साड़ी ब्लाउज लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इस तरह की कॉटन गोटा वर्क साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज करवा चौथ पर आपको स्पेशल लुक देगा। डीवा भी येलो कॉटन साड़ी में ब्यूटीफुल लग रही हैं।
अभिनेत्री का पीच बनारसी साड़ी लुक भी शानदार लग रहा है। इसके संग कट स्लीव्स ब्लाउज कुंदन ज्वैलरी जंच रही है।