Keerthy Suresh के ये आउटफिट्स वॉडरोब में करें शामिल, दिखेंगी सबसे हसीन


By Priyam Kumari13, Dec 2024 03:59 PMjagran.com

साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस

साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वह अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वहीं, अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं।

कीर्ति सुरेश के आउटफिट कलेक्शन

एक्ट्रेस हर तरह के आउटफिट में बेहद कमाल लगती हैं और उनके पास ड्रेसेज का शानदार कलेक्शन हैं। आज हम आपको कीर्ति के कुछ आउटफिट दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने वॉडरोब में शामिल जरूर करें।

सिल्क साड़ी

शादी या किसी पार्टी में जाने के लिए साड़ी सर्च कर रही हैं, तो कीर्ति के इस सिल्क साड़ी को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करें। इस तरह की साड़ियां क्लासी और रॉयल लुक देती हैं।

सिंगल स्ट्रिप ड्रेस

अगर आप डिनर डेट के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो एक्ट्रेस का यह लुक एकदम परफेक्ट है। उन्होंने सिंगल स्ट्रिप ड्रेस कैरी किया है, जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

फ्लोरल सीक्वेन लहंगा

दोस्त की शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं, तो आप एक्ट्रेस की यह फ्लोरल सीक्वेन लहंगा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह के लहंगे पहनकर आप महफिल की जान बन सकती हैं।

ग्रीन फ्लोरल सूट

ग्रीन कलर के फ्लोरल सूट में एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही हैं। उनके इस कलेक्शन से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने वॉर्डरोब में ऐसे सूट शामिल कर सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस

अगर आपको कुछ वेस्टर्न रखना है, तो आप इस शॉर्ट ड्रेस को अपने वॉडरोब में रख सकती हैं। इस तरह के आउटफिट हर लड़कियों पर खूब जचते हैं।

एंब्रॉयडरी वर्क शरारा सूट

एक्ट्रेस येलो कलर के एंब्रॉयडरी वर्क शरारा सूट में एकदम कातिलाना लग रही हैं। इस तरह के सूट पार्टी-फंक्शन के लिए परफेक्ट होते हैं। उनके इस आउटफिट को वॉडरोब में शामिल करना न भूलें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@keerthysureshofficial)