ऑफिस गर्ल्स पर जचेंगे Keerthy Suresh के Lipstick Shades


By Akshara Verma04, Jan 2025 12:57 PMjagran.com

Keerthy के बेस्ट लिपस्टिक शेड

ज्यादातर लड़कियां अभी भी अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक शेड नहीं चुन पाई हैं, क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं? तो चिंता ना करें हम आपके लिए लेकर आए हैं Keerthy Suresh के 7 बेहतरीन लिपस्टिक शेड्स, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

डार्क ब्राउन न्यूड लुक

Keerthy का न्यूड लिपस्टिक शेड ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट है। ये एक नेचुरल फिनिशिंग के साथ क्लासी लुक देता है। यंग गर्ल्स इस शेड को रोज इस्तेमाल कर सकती हैं।

हॉट रेड

एक्ट्रेस का ये हॉट रेड शेड ऑफिस के साथ-साथ पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट हैं। ये क्लासी शेड लुक को अट्रैक्टिव के साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी बोल्ड लुक देगा।

प्लम शेड लिपस्टिक

आजकल ये शेड बेहद ट्रेंड में है। इसको लगाने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई देगा। सांवली लड़कियों के लिए यह शेड एकदम बेस्ट ऑप्शन है।

म्यूटेड ब्राउन शेड

अगर आप डार्कर लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की ये म्यूटेड ब्राउन शेड ट्राई कर सकती हैं। यह शेड्स ऑफिस के लिए एकदम बेस्ट हैं। ये शेड ब्राइट के साथ-साथ आपको गॉर्जियस लुक देगा।

डस्की रोज शेड लिपस्टिक

सांवली लड़कियों के स्किन टोन के लिए एक्ट्रेस का ये डस्की रोज शेड एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसे आप अपनी डेट पर लगाकर पार्टनर की अटेनशन लुट सकती हैं।

कोरल शेड्स

ऑफिस गर्ल्स एक्ट्रेस के इस कोरल ऑरेंज लिप शेड को लगाकर बोल्ड और स्टनिंग लुक ले सकती हैं। यह नेचुरल के साथ-साथ आपके लुक को अट्रैक्टिव दिखाएगा।

कॉपर ब्राउन लिपस्टिक

यह शेड सांवली लड़कियों के साथ हर स्किन टोन पर काफी अट्रैक्टिव लगता हैं। इस शेड को आप वेस्टर्न ड्रेस पर कैरी कर सकती हैं।

ऑफिस गर्ल्स के एथनिक से लेकर फॉर्मल लुक पर ये 7 शेड्स बेहद खूबसूरत लगेंगे। फैशन से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@keerthysureshofficial)