सर्दी के मौसम में हमारी त्वचा काफी ड्राई होने लगती है। ऐसे में बॉडी लोशन स्किन के हाइड्रेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। आइए जानते हैं बॉडी लोशन खरीदने के कुछ आसान टिप्स।
हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है - ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव या कॉम्बिनेशन। लोशन खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप जानना जरूरी है। ड्राई स्किन वाले ज्यादा हाइड्रेटिंग लोशन चुनें, ऑयली स्किन वाले हल्के जेल बेस्ड लोशन चुनें।
लोशन में मौजूद इंग्रेडिएंट्स पढ़ना जरूरी है। नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स स्किन के लिए बेहतर होते हैं और एलर्जी की संभावना कम होती है।
अगर दिन में लोशन इस्तेमाल करना है, तो SPF वाला लोशन चुनें। यह स्किन को UV किरणों से बचाता है और उम्र बढ़ने के लक्षण को धीमा करता है।
लोशन का मुख्य काम त्वचा को नमी देना है। ड्राई और डैमेज्ड स्किन वाले लोगों को ज्यादा मॉइस्चराइजिंग लोशन लेना चाहिए।
अत्यधिक खुशबू वाले लोशन से एलर्जी या त्वचा की जलन हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वाले माइल्ड या फ्रेग्रेंस-फ्री लोशन लें।
महंगे प्रोडक्ट्स हमेशा अच्छे नहीं होते। बजट और क्वालिटी का संतुलन देखकर ही लोशन चुनें। स्किन की जरूरत के हिसाब से सही ऑप्शन चुनना जरूरी है।
लोशन की बोतल या ट्यूब ऐसा हो कि आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। पंप-बॉटल वाले प्रोडक्ट्स अधिक हाइजीनिक और सुविधाजनक होते हैं।
इन टिप्स की मदद से सही लोशन खरीदें। ऐसे ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva