सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दौरान घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है। आइए जानते हैं कि गणेश स्थापना करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व उदया तिथि यानी 07 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस दौरान घर में गणेश जी प्रतिमा स्थापित की जाती है।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 07 सितंबर को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा।
गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश स्थापना करते समय कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। कोई भी गलती करने से बप्पा नाराज होने लगते हैं।
घर में गणेश जी को स्थापित करने से पहले साफ-सफाई जरूर रखें। इसके बाद गंगाजल से छिड़काव करें। ऐसा करने से पूरा घर पवित्र हो जाता है।
भगवान गणेश की स्थापना करते समय खंडित मूर्ति नहीं रखना चाहिए। ऐसी मूर्ति रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
वास्तु के अनुसार, घर में गणेश जी की मूर्ति को उत्तर दिशा में स्थापित करना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही, गणेश जी का मुख घर के द्वार की तरफ होना चाहिए।
घर में गणेश जी की सफेद रंग की मूर्ति रखना शुभ होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और परिवार के लोग खुशहाल रहते हैं।
पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ