Ganesh Chaturthi 2024: गणेश स्थापना करते समय ध्यान रखें ये बातें


By Ashish Mishra03, Sep 2024 11:42 AMjagran.com

गणेश चतुर्थी

सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दौरान घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है। आइए जानते हैं कि गणेश स्थापना करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

गणेश चतुर्थी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व उदया तिथि यानी 07 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस दौरान घर में गणेश जी प्रतिमा स्थापित की जाती है।

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 07 सितंबर को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा।

ध्यान रखें ये बातें

गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश स्थापना करते समय कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। कोई भी गलती करने से बप्पा नाराज होने लगते हैं।

गंगाजल का छिड़काव करें

घर में गणेश जी को स्थापित करने से पहले साफ-सफाई जरूर रखें। इसके बाद गंगाजल से छिड़काव करें। ऐसा करने से पूरा घर पवित्र हो जाता है।

खंडित मूर्ति न रखें

भगवान गणेश की स्थापना करते समय खंडित मूर्ति नहीं रखना चाहिए। ऐसी मूर्ति रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दिशा का ध्यान रखें

वास्तु के अनुसार, घर में गणेश जी की मूर्ति को उत्तर दिशा में स्थापित करना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही, गणेश जी का मुख घर के द्वार की तरफ होना चाहिए।

सफेद रंग की मूर्ति स्थापित करें

घर में गणेश जी की सफेद रंग की मूर्ति रखना शुभ होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और परिवार के लोग खुशहाल रहते हैं।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ