प्लेन का सफर काफी टाइम सेविंग, आरामदायक और रोमांचक होता है। हालांकि, अगर आप पहली बार प्लेन में सफर करने जा रहे हैं, इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
यात्रा से पहले अपने टिकट, पहचान पत्र, पासपोर्ट और वीजा (यदि अंतरराष्ट्रीय यात्रा हो) चेक कर लें। मोबाइल में डिजिटल कॉपी रखें और हार्ड कॉपी अलग रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल कर सकें।
घरेलू फ्लाइट के लिए कम से कम 2 घंटे और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। लंबी कतार, सिक्योरिटी चेक और चेक-इन की प्रक्रिया के लिए समय पहले से रखें।
लंबे समय की फ्लाइट के लिए हल्के और आरामदायक कपड़े पहनें। जकड़ने वाले कपड़े और ऊंची हील्स से बचें। लेयरिंग करें ताकि ठंड या गर्मी से बचा जा सके।
जरूरी चीजें जैसे पासपोर्ट, मोबाइल, चार्जर, हेडफोन और मेडिसिन अलग रखें। भारी सामान चेक-इन करें और हाथ में हल्का बैग रखें, ताकि फ्लाइट में सुविधा हो।
टेकऑफ और लैंडिंग के समय सुरक्षा नियमों का पालन करें। सीट बेल्ट बांधें और फ्लाइट स्टाफ द्वारा दिए गए निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। इमरजेंसी इग्जिट और ऑक्सीजन मास्क की लोकेशन जान लें।
अपनी पसंदीदा म्यूजिक, मूवी या किताब साथ रखें। नींद लेने के लिए नेक पिलो, हेडफोन और आंखों पर मास्क इस्तेमाल करें। छोटे बच्चे या बुज़ुर्गों के लिए अतिरिक्त आरामदायक चीजें साथ रखें।
प्लेन की सूखी हवा में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। भारी या तैलीय खाना न खाएं, हल्का स्नैक, फल और पानी रखें। कैफीन और अल्कोहल से दूरी बनाएं, ये डिहाइड्रेशन बढ़ा सकते हैं।
इन टिप्स की मदद से सफर को मजेदार बनाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva