घर के इन स्थानों पर तुलसी की मंजरी रखने से खुल जाएगी किस्मत


By Farhan Khan18, Jan 2025 02:35 PMjagran.com

पूजनीय तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पूजनीय माना गया है। घर में तुलसी का पौधा लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है और समृद्धि भी आती है।

इन स्थानों पर रखें तुलसी की मंजरी

तुलसी की तरह इसकी मंजरी का भी हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप इन स्थानों पर तुलसी की मंजरी रखते हैं, तो इससे आपकी किस्मत खुल सकती है।

तिजोरी में रखें तुलसी की मंजरी

तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने धन के स्थान या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आप जीवन भर अमीर रहेंगे।

शुक्रवार को रखें तुलसी की मंजरी

आप शुक्रवार के दिन भी तुलसी की कुछ मंजरियां तोड़कर एक पीले कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी या पर्स में रख सकते हैं। इससे धन की देवी लक्ष्मी जी की आपके ऊपर कृपा हो सकती है।

गमले में लगाएं तुलसी की मंजरी

अगर आप उत्तर-पूर्व दिशा में एक गमले में तुलसी की मंजरी रखते हैं, तो इससे धन आगमन के द्वार खुल जाते हैं क्योंकि इस दिशा में देवी-देवताओं का वास माना गया है।

बालकनी में रखें तुलसी की मंजरी

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, बालकनी में मौजूद पेड़-पौधे में तुलसी की मंजरी लगाने से आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

घर के मंदिर में रखें तुलसी की मंजरी

आप तुलसी की मंजरी अपने घर के मंदिर में भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको कर्ज की समस्या से मुक्ति मिल सकती है और आपको अटका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com