सनातन धर्म में षटतिला एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी पर किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस बार षटतिला एकादशी 25 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत रखने या पूजा-पाठ करने से साधक की इच्छा पूरी होती है।
पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी की शुरुआत 24 जनवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा।
अक्सर लोग रोज स्नान करने के बाद पूजा-पाठ करते हैं। इस दौरान मंत्र का जाप करना शुभ होता है। इससे देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
षटतिला एकादशी पर तुलसी माता के ॐ श्री तुलस्यै नमः या ॐ सत्यसन्धायै नमः का जाप करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
षटतिला एकादशी पर विष्णु जी की पूजा करते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। इससे नारायण की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आने वाले संकट दूर होंगे।
षटतिला एकादशी पर पूजा करते समय दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम् का जाप करना चाहिए। इससे धन की कमी नहीं होती है।
अगर आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो षटतिला एकादशी पर इन मंत्रों का जाप करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।
पूजा-पाठ करते समय मंत्र का जाप करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ