अशोक सम्राट की कौरवकी के इन लुक्स को करें कॉपी, लगेंगी Queen


By Priyam Kumari01, Apr 2025 07:00 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस Reem Shaikh

टीवी शो चक्रवर्ती अशोक सम्राट की एक्ट्रेस रीम शेख काफी खूबसूरत और हॉट हैं। वह अपने स्टाइलिश और फैशन के लिए भी जानी जाती हैं।

Reem Shaikh की ड्रेसेज

एक्ट्रेस इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट में कमाल लगती हैं। ऐसे में हम आपको उनके कुछ आउटफिट दिखाते हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

रीम शेख ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस पार्टी या डेट के लिए एकदम परफेक्ट है। यंग गर्ल्स उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस

रीम शेख शॉर्ट ड्रेस पहनना बहुत पसंद करती हैं। अगर आप भी कॉलेज में हॉट लुक पाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें।

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

अगर आप पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही क्रॉप टॉप और स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस यंग गर्ल्स पर खूब जचती हैं। इस तरह की ड्रेस डिनर डेट या पार्टीज के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप भी ऐसी ड्रेस को अपने वॉडरोब में शामिल करें।

शिफॉन साड़ी

यंग गर्ल्स पर हर खास मौके पर साड़ी पहनना काफी पसंद होता है। अगर आप भी लुक को सादगी भरा बनाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस जैसी शिफॉन साड़ी चुनें।

मिरर वर्क सूट

शादी या फंक्शन में गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो ऐसे मिरर वर्क सूट जरूर ट्राई करें। इसके साथ हैवी इयररिंग्स कैरी करके लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@reem_sameer8)