'करवाचौथ' पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, ट्राई करें ये ट्रेंडी मेकअप


By Shradha Upadhyay19, Oct 2024 10:00 AMjagran.com

करवाचौथ खास पर्व

इस साल 20 अक्टूबर को करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखने के साथ खूब सजती संवरती हैं।

करवाचौथ ट्रेंडी मेकअप

तो आइए आज हम आपको कुछ ट्रेंडी मेकअप दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इस करवाचौथ पर ट्राई करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

एचडी मेकअप

आप इस तरह का एचडी मेकअप टच इस करवाचौथ पर ट्राई कर सकती हैं। इसमें चीक्स पर रेड ब्लश लुक और आंखों के नीचे शिमरी काजल लुक दिया गया है।

ग्लॉसी मेकअप टच

आप चाहे तो इस तरह से ग्लॉसी मेकअप भी कर सकती हैं। इसको आप अपनी साड़ी या लहंगे किसी के साथ भी कर सकती हैं। ये काफी क्लासी लुक देता है।

शिमरी आई मेकअप

आजकल शिमरी आई मेकअप काफी ट्रेंड में चल रहा है। ऐसे में आप भी इस करवाचौथ अपनी आँखों को शिमरी आई लुक दे सकती हैं।

बोल्ड काजल विद विंग

यदि आपकी ऑंखे छोटी हैं तो उसके लिए आप एक्ट्रेस के जैसे बोल्ड मेकअप विद विंग लुक से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ फेस को हाइलाईट टच दें।

न्यूड मेकअप

इन दिनों न्यूड मेकअप काफी देखने को मिल रहा है। दरअसल ये मेकअप आपको एकदम नेचुरल लुक देता है, जो कि देखने में भी काफी ब्यूटीफुल लगता है।

मिनिमल मेकअप

करवाचौथ के लिए मिनिमल मेकअप भी बेस्ट रहेगा। इस मेकअप में आप गालों को हल्का पिंक ब्लश ,न्यूड लिपस्टिक आंखों पर लाइट शेडो से अपना कंप्लीट कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ