यदि आपकी भी बाजू स्लिम है तो और अपने ब्लाउज डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। तो आज हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश डिजाइन लेकर आए हैं। जिनको आप ट्राई कर सकती हैं।
आप हिना खान की तरह पतली बाजू के लिए ऐसे बलून स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये ब्लाउज आपको काफी स्मार्ट लुक देगा।
स्लिम बाजू पर ऐसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज बेहद हॉट लुक देते हैं। इस तरह की बाजू पर ये अजीब नहीं दिखते हैं। जिससे आपका लुक शानदार लगता है।
जान्हवी कपूर का नेटिड साड़ी के साथ हाल्टर नेक ब्लाउज लुक बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। ऐसे में आप भी इसको ट्राई कर सकती हैं।
श्रद्धा आर्या के पफ स्लीव्स ब्लाउज को भी स्लिम बाजू पर पहना जा सकता है। इस फेस्टिव सीजन आप भी ऐसा ब्लाउज जरूर बनवाएं।
पतली बाजुओं के लिए ऐसे एल्बो लेंथ ब्लाउज भी बेस्ट रहते हैं। इसमें आपका लुक काफी स्टाइलिश और प्रिटी नजर आएगा।
आप भी रुपाली गांगुली के जैसी मेगा बाजू बनवा सकती हैं। इसको आप किसी भी तरह के साड़ी या लहंगे के ब्लाउज के संग पहनें।
नोरा का नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पतली बाजू के लिए एकदम परफेक्ट है। ऐसे लोगों पर इस तरह के ब्लाउज एकदम बोल्ड लुक देते हैं।