Karwa Chauth 2024: 40 प्लस पहनें सुमोना जैसी रॉयल साड़ियां


By Shradha Upadhyay19, Oct 2024 11:45 AMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना चक्रवर्ती टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन पॉपुलैरिटी उनको कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ बनकर मिली।

फैशन आइकन सुमोना

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग और कॉमडी के अलावा फैशन सेंस से भी दीवाना बनाए रहती हैं। उनके इंडियन लुक्स काफी खूबसूरत होते हैं।

सुमोना चक्रवर्ती रॉयल साड़ियां

आज हम आपको डीवा की रॉयल साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनको 40 प्लस करवा चौथ कैरी करके स्टाइलिश नजर आएंगी।

बनारसी जरी वर्क साड़ी

अभिनेत्री की रेड जरी वर्क बनारसी साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज लुक करवा चौथ पर 40 प्लस के लुक में चार चांद लगा देगा।

डबल शेड साड़ी

आप हैवी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आपके लिए सुमोना जैसी डबल शेड साड़ी सिल्वर ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप स्मार्ट नजर आएंगी।

क्रैप साड़ी लुक

करवा चौथ पर डीवा के जैसी क्रैप साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां सिंपल दिखने के साथ गॉर्जियस लुक देती हैं।

गोल्डन साड़ी लुक

आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो आप सुमोना के जैसी गोल्डन कलर हाफ नेट विद शिमरी बॉर्डर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लू प्लेन ब्लाउज पहना है।

रेड शिफॉन साड़ी

एक्ट्रेस की रेड व्हाइट हार्ट पैच साड़ी शिफॉन साड़ी करवा चौथ पर सिंपल दिखने के साथ आपको ग्लैमरस लुक देगी। ऐसे में आप इसको भी ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram