रवीना टंडन बॉलीवुड और 90s की हिट हसीना हैं। जिनको मस्त-मस्त गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। उनकी एक्टिंग और लुक्स के आज भी लाखों दीवाने हैं।
49 साल की हो चुकी रवीना का आज भी हर ऑउटफिट बेहद स्टाइलिश होता है। अपने हर लुक से डीवा यंग गर्ल्स को टक्कर देती नजर आती हैं।
आज हम आपको अभिनेत्री की कुछ इंडियन ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आप भी खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।
एक्ट्रेस का फ्लोरल प्रिंट नायरा कट सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके संग प्लेन शिफॉन दुपट्टा बन हेयर स्टाइल पेयर की गई है।
रवीना टंडन के जैसी रेड क्रैप साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज में आप भी खुद को हॉट बना सकती हैं। ऐसी साड़ियां कॉकटेल पार्टी से लेकर वेडिंग तक में शानदार लगती हैं।
आप डीवा की तरह प्रिंटेड सिल्क लहंगा हाल्टर नेक चोली से खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। इस अटायर में आपके एकदम रॉयल नजर आएंगी।
आपको यदि 40 के बाद भी मॉडर्न दिखना है तो उसके लिए आप रवीना की तरह प्रिंटेड स्कर्ट ऑफ शोल्डर टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ग्रीन कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बेहद कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने प्लेन स्कर्ट, प्रिंटेड क्रॉप टॉप और लांग श्रग पहना हुआ है।
All Photo Credit: Instagram