20 अक्टूबर को देशभर में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का त्योहार मनाएंगी। ऐसे में यदि आपका ऑउटफिट, मेकअप सब डिसाइड हो गया है और हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपके लिए कुछ बन हेयर स्टाइल लेकर आए हैं।
कंगना रनौत ने ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी के साथ रेड रोज और व्हाइट फ्लावर को मिक्स करके बन के साइड में लगाया हुआ है। जो काफी प्रिटी लग रहा है।
आप कुछ फंकी और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो बबिता जी के मेसी हाई बन हेयर स्टाइल को जरूर ट्राई करें। ये बन काफी अट्रैक्टिव लुक देता है।
आप सुरवीन की तरह साइड में फ्रेंच ब्रेड के साथ साइड बन बना सकती हैं। जो कि आपके लुक को खूबसूरत बना देगा।
यदि आपके भी बाल भी ऐसे कर्ली हैं तो आप इस तरह से लो बन बना सकती हैं। इसको आप किसी भी एक्सेसरीज से साइड से कवर कर सकती हैं।
आलिया भट्ट ने स्मॉल लो बन के साथ साइड में व्हाइट कलर का सिंगल फ्लावर बनाया हुआ है। आप भी एक्ट्रेस का ये लुक बिना किसी झंझट के आसानी से कॉपी कर सकती हैं।
अक्सर आपने बन हेयर स्टाइल में ट्यूलिप फ्लावर देखें होंगे। जो कि बन के साथ ब्यूटीफुल लगते हैं। बिपाशा ने ब्रेड बना बनाकर उसको ट्यूलिप से डेकोरेट किया है।
आप जान्हवी कपूर की तरह बिग बन के साइड में कलरफुल फ्लावर की लेयर भी लगा सकती हैं। ये आपके एथनिक लुक की शोभा बढ़ा देंगे।
All Photo Credit: Instagram