हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स आज ही खरीद लें ऐसे Bold रेडीमेड ब्लाउज


By Shradha Upadhyay19, Oct 2024 12:32 PMjagran.com

बोल्ड रेडीमेड ब्लाउज

आजकल बाजारों में साड़ियों से ज्यादा रेडीमेड ब्लाउज बेहद खूबसूरत मिल रहे हैं। ऐसे में आप भी इन बोल्ड ब्लाउज को आज ही खरीद कर अपना नूर बढ़ा सकती हैं।

प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज

आप भी यदि आकांशा पुरी की तरह खुद को हॉट लुक देना चाहती हैं तो उनके जैसा प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज साड़ी या लहंगे के संग पहन सकती हैं।

वेलवेट ब्लाउज

आप एक्ट्रेस की तरह क्रिस क्रॉस डिजाइन वाला वेलवेट ब्लाउज बनवा या खरीद सकती हैं। ऐसे ब्लाउज सिंपल लुक को भी अट्रैक्टिव बना देते हैं।

फ्रिल ब्लाउज

यंग गर्ल्स इस फेस्टिव सीजन इस तरह का फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करके खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। साड़ियों के साथ ये ब्लाउज मॉडर्न लगते हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

यदि आपके ब्रेस्ट हैवी हैं तो आप उसके ऊपर ऐसा नूडल स्ट्रैप फ्लोरल पैच ब्लाउज ट्राई करें। ये सिंपल दिखने के साथ शानदार लुक देते हैं।

हाई नेक ब्लाउज

आपको ऐसा हाई नेक ब्लाउज मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इसको आप साड़ी या लहंगे सबके साथ पहनकर जलवा दिखा सकती हैं।

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

अभिनेत्री का पफ स्लीव्स विद कोल्ड शोल्डर ब्लाउज आपके साड़ी और लहंगे लुक में जान डाल देगा। इसे आप इस दिवाली पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

कॉलर नेक ब्लाउज

आकांशा पुरी का कॉलर नेक ब्लाउज भी क्लासी लुक दे रहा है। आजकल इस तरह के ब्लाउज की भी मार्केट में काफी डिमांड है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram