बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म नागजिला में के एक लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर इच्छाधारी नाग के रूप में दिखाई देंगे।
कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म नागजिला के फर्स्ट लुक ने फैंस को चौंका दिया है। इस फिल्म में एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे।
एक्टर इससे पहले भी कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कार्तिक के दमदार किरदारों पर।
2023 की मूवी सत्य प्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन ने सत्यप्रेम की रोल अदा किया। इस फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य रोल में थीं।
फिल्म चंदू चैंपियन साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन में अपनी जबरदस्त भूमिका से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है। इसमें उन्होंने रूह बाबा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने ढेर सारा प्यार मिला।
कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका एक थ्रिलर-एक्शन मूवी है, जिसमें उन्होंने अर्जुन पाठक का किरदार निभाया है। फिल्म में कार्तिक के अलावा मृणाल ठाकुर, विकास कुमार, अमृता सुभाष और विश्वजीत लीड रोल में हैं।
साल 2019 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन ने अभिनव त्यागी उर्फ चिंटू का जबरदस्त रोल निभाया है। इस फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्तिक आर्यन की और फिल्में देखने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram