OTT Platforms पर देखें ये वेब सीरीज-फिल्में


By Akshara Verma24, Apr 2025 08:00 PMjagran.com

Manoj Bajpayee की OTT स्पेशल

बॉलीवुड के किंग Manoj Bajpayee हर फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं। आइए जानते हैं एक्टर की OTT पर मौजूद थ्रिलर और कॉमेडी से भरी फिल्म और वेब सीरीज।

Gangs of Wasseypur Movie

2012 में आई इस थ्रिलर फिल्म ने लोगों को काफी एंटरटेन किया। इस फिल्म से एक्टर को बेहद पॉपुलैरिटी हासिल हुई। आप इसे Netflix पर देख सकते हैं।

Bhaiyya Ji Movie

Manoj Bajpayee की यह फिल्म टॉप फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है। एक्ट्रेस जोया हुसैन ने एक्टर के साथ काम किया था। यह फिल्म Zee5 पर मौजूद है।

Mrs. Serial Killer

क्राइम और थ्रिलर से भरी इस फिल्म में एक्टर ने Jacqueline Fernandez के साथ काम किया था। Manoj Bajpayee ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया।

The Family Man Series

मनोज बाजपाई की यह बेस्ट वेब सीरीज में से एक है। इसका 1 पार्ट 2019 में आया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था।अब जल्द ही इसका 3 पार्ट आने वाला है।

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Series

Zee5 पर मौजूद इस वेब सीरीज ने IMDb पर करीब 8 रेटिंग हासिल की। एक्टर ने इस सीरीज में एक लॉयर की भूमिका निभाई थी।

Killer Soup Series

Netflix की इस मशहूर सीरीज को लीग देखना काफी पसंद करते है। अगर आपने अभी तक इस थ्रिलर सीरीज को नहीं देखा तो Netflix पर जरूर देखें।

Manoj Bajpayee की इन OTT स्पेशल मूवीज और वेब सीरीज को आप संडे वीकेंड पर जरूर देखें। बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Imdb