करिश्मा कपूर 90 के दशक की हिट और एवरग्रीन हसीना हैं। जिन्होंने अपने जमाने में कई बेहतरीन सांग्स और किरदारों से फैंस का दिल जीता है।
50 साल की हो चुकी अभिनेत्री आज भी अपने ड्रेसिंग सेंस से उम्र को मात देती नजर आती हैं। उनका हर लुक बेहद कातिलाना होता है।
आज हम आपको करिश्मा कपूर के वार्डरोब से उनकी यूनिक एथनिक ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको 50 प्लस त्योहारों पर पहनकर खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पीच कलर की साटन धोती स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें डीवा हूर की परी लग रही हैं।
आप इस फेस्टिव सीजन करिश्मा के जैसी लांग कुर्ती विद जैकिट ड्रेस को भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं।
यदि आप त्योहार पर कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो अभिनेत्री के जैसी प्लेन साटन स्कर्ट के साथ लांग कोटी आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
50 प्लस भी करिश्मा कपूर की तरह स्कर्ट-क्रॉप टॉप विद लांग श्रग में ग्लैमरस दिख सकती हैं। दिवाली पर आप इससे ट्राई करें।
एक्ट्रेस का ग्रीन हैवी घेर प्लाजो के संग शिमरी लांग टॉप लुक शानदार लग रहा है। इस ड्रेस में पूरा मोहल्ला आपकी तारीफ करेंगा।