हैवी साड़ियों से हो चुकी हैं बोर, ट्राई करें 'भाभीजी' के सिंपल अट्रैक्टिव लुक्स


By Shradha Upadhyay25, Sep 2024 10:00 AMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे

शुभांगी अत्रे टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी के फेमस सीरियल भाभीजी घर पर हैं से अपनी खास पहचान बनाई। इसके अलावा भी डीवा कई हिट शोज का हिस्सा रही हैं।

इंडियन लुक में अप्सरा

43 साल की एक्ट्रेस वैसे तो हर लुक में कहर ढाती हैं, लेकिन इंडियन लुक में शुभांगी एकदम अप्सरा लगती हैं। आइए देखें उनके सिंपल साड़ी लुक्स।

व्हाइट नेटिड साड़ी

यदि आप हैवी साड़ियां पहनकर थक चुकी हैं तो आप शुभांगी के इस व्हाइट सिल्वर वर्क नेटिड साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। त्योहारों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

रेड जॉर्जेट साड़ी

अभिनेत्री रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी हाई नेक सिल्वर वर्क ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये लुक न्यूली मैरिड ट्राई कर सकती हैं।

कोटा सिल्क साड़ी

इस तरह की कोटा सिल्क साड़ियां सिंपल दिखने के साथ काफी रॉयल लुक देती हैं। इनके साथ आप भी ऑक्सीडाइज ज्वैलरी पहनें।

प्लेन साटन साड़ी

आजकल प्लेन साटन साड़ियों के साथ ऐसे फुल स्लीव्स ब्लाउज साड़ी की शोभा बढ़ा देते हैं। ऐसे में आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।

पोल्का डॉट साड़ी

शुभांगी की येलो पोल्का डॉट साड़ी काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही है। इसके संग डीवा ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है।

सिल्क जरी वर्क साड़ी

एक्ट्रेस का रेड जरी वर्क सिल्क साड़ी लुक कातिलाना लग रहा है। आप इसे अपना करवाचौथ लुक बना सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ