Karishma जैसे खूबसूरत एथनिक पहनें, दिखेंगी कमाल


By Akshara Verma03, Jan 2025 09:00 AMjagran.com

फिल्मों की हसीन एक्ट्रेस Karishma Tanna

करिश्मा तन्ना उन एक्ट्रेस में से एक है, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से फिल्मों की दुनिया में अपना अच्छा खासा नाम कमाया हैं। एक्ट्रेस ने काफी कम समय में अपनी खूबसूरत और अपने ग्लैमरस आउटफिट्स से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। अगर आप कुछ स्टाइलिश एथनिक वियर ढूंढ रही हैं,तो यह स्टोरी आपके लिए हैं।

डिजाइनर लहंगा

आजकल लड़कियां शादियों में लहंगे पहनना काफी पसंद करती हैं। एक्ट्रेस इस लहंगे में रानी जैसी लग रही हैं। आप भी इस लहंगे को शादी में लूज बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

ए-लाइन सिल्क सूट

करिशमा ने इस पिंक कलर के ए- लाइन वाले सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स इस सूट को ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के साथ के साथ स्टाइल करके ऑफिस पहनकर जा सकती हैं।

डिजाइनर प्लाजो सूट

एक्ट्रेस ने क्रीम कलर के प्लाजो और व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ नेट का श्रृग कैरी किया हुआ है। आजकल लड़कियां को सिपंल और डिसेंट कपड़े पहनना काफी पसंद आता हैं। ऑफिस जाने वाली लड़कियां इस ऑउटफिट को न्युड मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।

ट्रेंडिंग फ्लोरल डिजाइनर लहंगा

आप इस लहंगे को पहनकर महफिल की स्पॉट लाइट बन सकती हैं। यह लहंगे का डिजाइन स्लिम गर्ल्स को काफी एलिगेंट लुक देता है। इसका फ्लोरल डिजाइन काफी रॉयल लग रहा है।

पंजाबी स्टाइल सूट

आजकल ऐसे सूट का फैशन फिर से वापस आ गया है। इसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसका डिजाइन भी बेहद यूनिक और क्लासी हैं। Karishma के इस ऑउटफिट को आप किसी भी त्यौहार पर पहन सकती हैं।

प्लेन साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज

इन दिनों प्लेन साड़ी का फैशन बेहद ट्रेंड कर रहा है। एक्ट्रेस की ऐसी साड़ियां यंग गर्ल्स और नई नवेली दुल्हनों को पहनना बेहद पसंद हैं। अगर ससुराल में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज को जरूर ट्राई करें।

टिशू साड़ी

दुल्हने और ऑफिस गर्ल्स एक्ट्रेस की इस ब्राउन कलर की साड़ी को स्टाइलिश ज्वेलरी और ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। ये स्टाइल आपको बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देगा।

पार्टियों में या शादियों में जाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्लासी एथनिक लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@karishmaktanna)