भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके है ये स्टार्स


By Shradha Upadhyay26, Jul 2023 02:43 PMjagran.com

कारगिल विजय दिवस

आज यानि 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे। जो कि सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रुद्राशीष मजूमदार

छिछोरे फिल्म में नजर आ चुके रुद्राशीष ने सात साल तक इंडियन आर्मी में मेजर के पद पर काम किया है। एक्टर नवाजुद्दीन के पोते हैं।

गुफी पेंटल

महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर रह चुके हैं।

विक्रमजीत कंवरपाल

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर विक्रमजीत कंवरपाल इंडियन आर्मी में मेजर का पद संभाल चुके हैं। साल 2002 में रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।

अच्युत पोद्दार

थ्री इडियट्स और मुन्ना भाई समेत कई फिल्मो में नजर आ चुके एक्टर अच्युत पोद्दार ने 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर होने के बाद एक्टिंग में कदम रखा।

मोहनलाल

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल 'टेरिटोरियल आर्मी' में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर रैंक पाने वाले पहले और इकलौते एक्टर हैं।

मोहम्मद अली शाह

हैदर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में नजर आए मोहम्मद अली शाह एक्टिंग से पहले जम्मू - कश्मीर में LOC उत्तर पूर्व में ADC और मेजर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ