2 बच्चों की मां करीना कपूर खान वेस्टर्न ड्रेसेस में लगती हैं कमाल


By Akshara Verma11, Nov 2024 02:00 AMjagran.com

करीना उफ बेबो

बेबो के नाम से फेमस बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन करीना कपूर खान ने दो बच्चों के जन्म के बाद भी अपने स्टाइल और फिटनेस को इतनी खूबसूरती से बनाए रखा है कि वह आज भी वेस्टर्न ड्रेसेस में बहुत ही अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखती हैं। कोई भी उनकी फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस को देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। वह हमेशा से अपने फैशन सेंस को लेकर काफी फेमस रहत हैं।

करीना के अट्रैक्टिव और स्टाइलिश आउटफिटस

करीना का लुक हर बार ग्लैमरस से भरा होता है। चाहे वो स्मार्ट ड्रेस हो या फिर कैजुअल जींस और टॉप, करीना हर आउटफिटस में शानदार नजर आती हैं। आइए एक्ट्रेस करीना कपूर खान के फेमस वेस्टर्न ड्रेसेस देखते हैं, जिसे आप भी पहनकर कॉन्फिडेंट फील कर सकते है।

बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस

इस बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस में करीना काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लग रही हैं। आप ऐसी ड्रेस को किसी ग्रैंड पार्टी या कॉकटेल पार्टी में पहन सकते हैं।

ऑफ शोल्डर टॉप विद पेंट

करीना कपूर इस डार्क कलर के ऑफ शोल्डर टॉप और पेंट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस ड्रेस मे बेबो का लुक एकदम लैडी बॉस की तरह लग रहा है। आप इस ड्रेस को अपने ऑफिस के डेली वियर में पहन सकते हैं।

डिजाइनर ब्लैक कोट विद पेंट

ऐसे डिजाइनर कोट-पेंट काफी सेलिब्रिटी पहनना पसंद करते हैं, लेकिन करीना का यह डिजाइनर ब्लैक कोट-पेंट एकदम फॉर्मल, बॉसी और अट्रैक्टिव लुक देता है। आप इसको किसी पार्टी से लेकर ग्रैंड इवेंट मे पहन सकते हैं।

हाई स्लिट गाउन

करीना कपूर इस वेस्टर्न ड्रेस में 25 साल की जवां मॉडल लग रही हैं। ऑफ शोल्डर रेड स्लिट गाउन के साथ ट्रांसपेरेंट रेड हाई हील्स में एक्‍ट्रेस के लुक खूबसूरत लग रहा है। आप भी इस लुक को कॉकटेल पार्टी या डेट में कैरी कर सकते हैं।

लॉंग कोट

बेबो के डार्क ब्लू लॉंग कोट के साथ डार्क पेंट और सिलवर इयररिंग का कॉम्बिनेशन काफी वायरल है। आप इस फॉर्मल, बॉसी और अट्रैक्टिव लुक को ऑफिस मीटिंग और हैंगआउट के लिए कैजुअल ड्रेस को कैरी कर सकते हैं।

वाइट लॉंग जैकेट विद जिम ऑउटफिट

करीना ने इस जिम ऑउटफिट के साथ वाइट कोट कैरी करके इसको कैजुअल वियर का स्टाइल दिया, जो दिखने में काफी सिंपल और डिसेंट लुक देता है। आप इस ऑउटफिट को जिम के साथ-साथ ट्रैवल करते हुए पहन सकते हैं।

बेल्ट टॉप विद स्कर्ट

44 साल की बेबो इस ऑल ब्लैक ऑउटफिट में हॉट लग रही हैं। इस ड्रेस मे बेल्ट टॉप के साथ स्कर्ट एकदम ग्लैमरस लुक दे रही है। आप इस बेल्ट डिजाइन के टॉप को लॉंग कोट और लेदर जींस के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

शिमर लॉंग गाउन

कॉकटेल पार्टी, शादी से लेकर रिसेप्शन तक में आप भी ऐसे डिजाइनर, स्टाइलिश और हॉट शिमर लॉंग गाउनस पहन सकते हैं। करीना के इस स्टाइलिश गाउन में उनकी ज्वैलरी ने अलग सी जान डाली है। कॉलेज की लड़कियां इस शिमर लॉंग गाउन को पहनकर हॉटनेस का जलवा बिखेर सकती हैं।

लॉंग गाउन स्कर्ट विद हैवी ब्लेजर

करीना की लॉंग गाउन स्कर्ट के साथ ब्लेजर पर बड़े से स्टाइलिश फुल का लुक काफी क्लासी लग रहा है। आप इस लुक को सिंपल और डिसेंट सी ज्वैलरी के साथ ऑफिस और कॉलेज की फ्रेशर्स और फेयरवेल पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

आप भी करीना कपूर खान जैसी वेस्टर्न ड्रेस पहनकर स्‍टाइलिश दिख सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।