बॉलीवुड की 'बेबो' यानि करीना कपूर खान को हर कोई पसंद करता है। एक्ट्रेस की एक्टिंग के आज भी लाखों दीवाने हैं।
दो बच्चों की मां बनने के बाद भी 42 की उम्र में एक्ट्रेस काफी हॉट दिखती हैं। आज भी बेबो अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर छाई रहती हैं।
आज हम आपको करीना कपूर के शानदार साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप गणपति के दिनों में कैरी कर सकती हैं।
करीना ने फ्लोरल प्रिंट सिंपल साड़ी में अपना लेटेस्ट खूबसूरत लुक शेयर किया है।
एक्ट्रेस की इस पिंक शिमरी साड़ी विद कट स्लीव्स ब्लाउज को गणेश-चतुर्थी पर पहन सकती हैं।
गॉर्जियस लुक के लिए करीना की डार्क मेहंदी कलर ट्रांसपेरेंट साड़ी लुक भी बेस्ट है।
अभिनेत्री का बेबी पिंक नेटिड साड़ी विद सिल्वर वर्क बॉर्डर लुक काफी रॉयल है। इसके साथ करीना ने मैचिंग मांग टीका,इयररिंग और नेकपीस भी कैरी किया है।
एक्ट्रेस का ये सिंपल व्हाइट विद फ्लोरल प्रिंट साड़ी लुक भी गणेश-चतुर्थी के लिए बेस्ट है।