करण जौहर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं। उन्होंने काफी कम समय में लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली थी। कहा जाता है कि यश चोपड़ा के बाद अगर कोई रोमांस के बादशाह माने जाते हैं, तो वो करण जौहर हैं।
करण जौहर की कई फिल्में सुपर-डुपर हिट रहीं, तो कई फ्लॉप हुई हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में एक अलग ही जलवा बिखेरा है। आइए जानते हैं करण की हिट फिल्में के बारे में...
करण जौहर ने फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी यह पहली फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने आते ही दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली। हालांकि, आज भी लोग इस मूवी को देखना काफी पसंद करते हैं।
साल 2001 में आई करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को दर्शकों द्वारा अपार प्यार मिला। वहीं, फिल्म ने खूब सारी टीआरपी बटोरी थी।
करण जौहर की बेहतरीन फिल्मों में से फिल्म 'कल हो न हो भी' है। साल 2003 की इस फिल्म में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
करण जौहर की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे।
साल 2010 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' ने 3 फिल्मफेयर अवार्ड भी जीते हैं। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल एक साथ नजर आए थें। वहीं, दर्शकों ने फिल्म पर खूब सारा प्यार लुटाया।
इसी तरह की और जानकारी के लिए जुड़े रहें jagan.com के साथ। Image Credit: IMDb & Instagram (@karanjohar)