टीवी इंडस्ट्री का फेमस शो द कपिल शर्मा शो ने कई कलाकारों को पहचान दी है। इस लिस्ट में सुमोना चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
सुमोना चक्रवर्ती आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सुमोना ने इस शो में कपिल की वाइफ का रोल निभाया था।
अगर आप सिंपल सोबर साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं तो आप सुमोना के इन सिंपल लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
रफल साड़ी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहीं हैं। शिमरी रफल साड़ी को आप कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं और सिंपल को आप हर मौके पर पहन सकती हैं।
येलो कलर की साड़ी में फ्लावर प्रिंट काफी शानदार लग रहे हैं। येलो साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने पर्पल ब्लाउज कैरी किया है।
रेड कलर की सिंपल साड़ी में भी सुमोना शानदार लग रहीं हैं। सुमोना की रेड साड़ी में छोटे छोटे से दिल बने हुए हैं।
अगर आपको ब्लैक कलर बहुत पसंद हैं तो आप सुमोना की इस ब्लैक साड़ी को कैरी कर सकती हैं।
साड़ी के साथ साथ आप सुमोना के शानदार ब्लाउज डिजाइन को भी कॉपी कर सकती हैं। सिंपल सोबर लुक हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है।