चिंकी मिंकी जुड़वा बहनें हैं, जो सोशल मीडिया की दुनिया में रानी की जिंदगी जीती हैं।
चिंकी मिंकी अपने स्टाइल और अंदाज से अपने फैंस को कभी निराश नहीं होने का मौका नहीं देती।
छोटी सी उम्र में चिंकी मिंकी ने नाम के साथ-साथ शोहरत भी कमाई है और लग्जरी लाइफ जीती हैं।
फैंस के साथ अक्सर चिंकी मिंकी अपनी लग्जरी लाइफ की झलक शेयर करती हैं, दोनों के पास एक मर्सिडीज भी है।
कपड़ों के मामले में भी चिंकी मिंकी के शौक काफी महंगे हैं।
चिंकी मिंकी के स्टाइलिश और खूबसूरत कपड़ों से इनकी कीमत का अंदाजा लगाया सकता है।