Chinki Minki: चिंकी मिंकी सिस्टर्स से नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचाया बवाल


By Vaishali Chandra15, Dec 2022 06:52 PMjagran.com

जुड़वा बहनें हैं चिंकी मिंकी

चिंकी मिंकी जुड़वा बहनें हैं, जो सोशल मीडिया की दुनिया में रानी की जिंदगी जीती हैं।

चिंकी मिंकी का स्टाइल

चिंकी मिंकी अपने स्टाइल और अंदाज से अपने फैंस को कभी निराश नहीं होने का मौका नहीं देती।

चिंकी मिंकी की शोहरत भरी जिंदगी

छोटी सी उम्र में चिंकी मिंकी ने नाम के साथ-साथ शोहरत भी कमाई है और लग्जरी लाइफ जीती हैं।

चिंकी मिंकी की लग्जरी लाइफ

फैंस के साथ अक्सर चिंकी मिंकी अपनी लग्जरी लाइफ की झलक शेयर करती हैं, दोनों के पास एक मर्सिडीज भी है।

ड्रेसिंग सेंस

कपड़ों के मामले में भी चिंकी मिंकी के शौक काफी महंगे हैं।

स्टाइलिश हैं चिंकी मिंकी

चिंकी मिंकी के स्टाइलिश और खूबसूरत कपड़ों से इनकी कीमत का अंदाजा लगाया सकता है।

Photo Credit: Instagram: Chinki Minki