बेहद ही क्यूट हैं कपिल शर्मा बेटी अनायरा


By Prakhar Pandey02, Sep 2022 06:04 PMjagran.com

पापा की परी

कपिल अपनी बेटी अनायरा से खूब प्यार करते हैं, वो आए दिन अनायरा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

पोज देती अनायरा

अनायरा बेहद प्यारी है और इस तस्वीर में येलो लहंगा पहन रखा है और पोज दे रही हैं।

पाउट

इस तस्वीर में पापा और अनायरा पाउट बनाते नजर आ रहे है, दोनों अपने इस अंदाज में बेहद प्रिटी लग रहे हैं।

गिन्नी पर गई हैं अनायरा

कपिल की इस तस्वीर को देखकर ज्यादातर फैंस अनायरा की शक्ल को उसकी मम्मी गिन्नी से मिलता बता रहें हैं।

क्रिसमस सेलिब्रेशन

इस तस्वीर में अनायरा क्यूट स्माइल देते नजर आ रही है, ये अनायरा के फर्स्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो हैं।

दादी संग पोती

क्यूट बेबी अनायरा इस फोटो में अपनी दादी के साथ बैठी है, दोनों ही दादी-पोती की ड्रेसेज मैच कर रहीं हैं, तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

प्रिंसेस

ये तस्वीरें अनायरा के फर्स्ट बर्थडे की हैं, अनायरा अपनी इस ड्रेस में बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं।

बर्थडे

अनायरा अभी सिर्फ 2 साल की है, 10 दिसंबर को कपिल की बेटी तीन साल की पूरी हो जाएगी।

All Photo Credits: Instagram