कपिल अपनी बेटी अनायरा से खूब प्यार करते हैं, वो आए दिन अनायरा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
अनायरा बेहद प्यारी है और इस तस्वीर में येलो लहंगा पहन रखा है और पोज दे रही हैं।
इस तस्वीर में पापा और अनायरा पाउट बनाते नजर आ रहे है, दोनों अपने इस अंदाज में बेहद प्रिटी लग रहे हैं।
कपिल की इस तस्वीर को देखकर ज्यादातर फैंस अनायरा की शक्ल को उसकी मम्मी गिन्नी से मिलता बता रहें हैं।
इस तस्वीर में अनायरा क्यूट स्माइल देते नजर आ रही है, ये अनायरा के फर्स्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो हैं।
क्यूट बेबी अनायरा इस फोटो में अपनी दादी के साथ बैठी है, दोनों ही दादी-पोती की ड्रेसेज मैच कर रहीं हैं, तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
ये तस्वीरें अनायरा के फर्स्ट बर्थडे की हैं, अनायरा अपनी इस ड्रेस में बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं।
अनायरा अभी सिर्फ 2 साल की है, 10 दिसंबर को कपिल की बेटी तीन साल की पूरी हो जाएगी।