Kangana Ranaut की रॉयल बनारसी साड़ियां देंगी शाही लुक


By Shradha Upadhyay13, Feb 2024 12:23 PMjagran.com

धाकड़ अभिनेत्री कंगना

कंगना रनौत बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री हैं। जो कि अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जिसके चलते एक्ट्रेस अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में छाई रहती हैं।

कंगना अपकमिंग फिल्म

इन दिनों अभिनेत्री अपनी अपकमिंग बायोग्राफी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चाओं में छाई हुई हैं। जो कि 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

कंगना रॉयल बनारसी साड़ी कलेक्शन

आज हम आपको कंगना रनौत का रॉयल बनारसी साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी ट्राई करके खुद को खूबूसरत बना सकती हैं।

ब्लू साड़ी लुक

हाल में कंगना ने नेवी ब्लू कलर की जरी वर्क साड़ी झुमकी बन हेयर स्टाइल में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है।

ऑरेंज साड़ी लुक

एक्ट्रेस का ऑरेंज बनारसी साड़ी हैवी कुंदन नेकपीस , गजरा बन हेयर स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज में शाही अंदाज देखा जा सकता है।

क्रीम साड़ी लुक

आप भी अभिनेत्री की तरह क्रीम कलर की बनारसी साड़ी विंग लाइनर हेवी बन से खुद को रेट्रो लुक दे सकती हैं। ये काफी डिफरेंट दिखेंगा।

येलो साड़ी लुक

कंगना का येलो बनारसी शेडिड साड़ी वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज गोल्डन नेकपीस गजरा हेयर स्टाइल एकदम रॉयल लुक दे रहा है।

रेड क्रीम साड़ी

एक्ट्रेस इस क्रीम कलर की रेड बॉर्डर साड़ी हेवी चोकर गोल्डन नेकपीस झुमकी इयररिंग गजरा बन में एकदम महारानी लग रही हैं। ये उनकी किसी फिल्म के लिए फोटोशूट था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ