New Year पर ट्राई करें Shanaya Kapoor का ये बोल्ड लुक


By Akanksha Jain26, Dec 2022 02:57 PMjagran.com

स्टाइलिश शनाया

शनाया कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना स्टाइलिश लुक शेयर किया है।

आउटफिट

फोटोज में शनाया ने वाइट कलर की बैक ड्रेस कैरी की है, जिसमें वो बहुत हॉट दिख रहीं हैं।

पार्टी परफेक्ट

एक्ट्रेस का ये लुक पार्टी परफेक्ट है, आप भी शनाया के लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

नई ईयर लुक

शनाया कपूर की इस ड्रेस को आप नई ईयर पार्टी में कैरी कर सकते हैं।

बोल्ड शनाया

बोल्डनेस के मामले में भी शनाया कपूर किसी से कम नही है, हर लुक में वो बोल्डनेस का तड़का लगा देती है।

ऑलवेज क्लासी

शनाया कपूर का हर लुक और हर आउटफिट क्लासी लुक देता है।

All photo credit: Instagram/ Shanaya Kapoor