कालाष्टमी पर करें ये उपाय, नहीं होगी धन की कमी


By Ashish Mishra29, May 2024 11:12 AMjagran.com

कालाष्टमी का व्रत

सनातन धर्म में कालाष्टमी व्रत बेहद लाभकारी माना जाता है। आइए जानते हैं कि कालाष्टमी पर कौन-से उपाय करने से धन की कमी नहीं होती है?

कालाष्टमी कब है?

इस माह कालाष्टमी तिथि की शुरुआत 30 मई को सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर होगा। वहीं, इस तिथि का समापन 31 मई को सुबह 08 बजकर 08 मिनट पर होगा।

उपाय करना

कालाष्टमी के दिन कई उपाय करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही, धन से जुड़ी समस्या भी खत्म होती है।

चमेली का तेल अर्पित करें

कालाष्टमी के दिन काल भैरव के मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करें। इस दौरान उन्हें चमेली का तेल अर्पित करें। ऐसा करने से भय से मुक्ति मिलती है।

भोग लगाएं

धन की कमी का सामना कर रहे लोगों को काल भैरव की पूजा करते समय जलेबी का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ होता है।

मीठी रोटी का भोग लगाएं

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए भैरव को मीठी रोटी का भोग लगाना चाहिए। इससे जीवन में सकारात्मकता आती है।

मंत्र का जाप करें

कालाष्टमी के दिन ‘ॐ ह्रीं भैरवाय नम:’ या ‘ॐ ह्रीं भूतनाथाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे काल भैरव प्रसन्न होते हैं।

धन प्राप्ति के योग

कालाष्टमी पर इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसके साथ ही, परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं।

पढ़ते रहें

धन की कमी को दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ