30 प्लस मॉम्स Kajal Aggarwal के साड़ी-ब्लाउज में दिखेंगी मॉडर्न


By Shradha Upadhyay22, Sep 2024 10:01 AMjagran.com

साउथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल साउथ सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं, जो कि बॉलीवुड फिल्म सिंघम समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

स्टाइलिश फैशन सेंस

39 साल की अभिनेत्री का फैशन सेंस काफी स्टाइलिश होता है। काजल अपने हर ऑउटफिट में कमाल की दिखती हैं। उनके हर लुक की फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।

काजल अग्रवाल साड़ी लुक्स

आज हम आपको काजल की साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें पहनकर 35 साल की उम्र पार कर चुकी मॉम्स भी मॉडर्न दिखेंगी।

प्रिंटेड साड़ी लुक

अभिनेत्री व्हाइट कलर की ब्लैक प्रिंट सिंपल सोबर साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके संग डीवा ने प्लेन रेड स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

कॉटन एम्ब्रॉयडरी साड़ी

यदि आप मॉम हैं और स्कूल पढ़ाने जाती हैं या फिर किटी पार्टीज में जाती हैं, तो आपके लिए एक्ट्रेस के जैसी कॉटन एम्ब्रॉयडरी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।

नेटिड साड़ी लुक

अभिनेत्री व्हाइट कलर की फ्लोरल पैच नेटिड साड़ी में कहर ढहा रही हैं। वेडिंग और फेस्टिवल्स के लिए ये बेस्ट लुक है।

शिमरी रेड साड़ी

यदि आप रेड लवर हैं तो आपको काजल अग्रवाल की रेड शिमरी साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज लुक बेहद पसंद आएगा। इसमें मम्मियां एकदम स्टाइलिश नजर आएंगी।

ऑल ओवर वर्क साड़ी

ऐसी ऑल ओवर वर्क वाली साड़ियां काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। ऐसे में आप भी अभिनेत्री के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ