काजल अग्रवाल साउथ सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं, जो कि बॉलीवुड फिल्म सिंघम समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
39 साल की अभिनेत्री का फैशन सेंस काफी स्टाइलिश होता है। काजल अपने हर ऑउटफिट में कमाल की दिखती हैं। उनके हर लुक की फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।
आज हम आपको काजल की साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें पहनकर 35 साल की उम्र पार कर चुकी मॉम्स भी मॉडर्न दिखेंगी।
अभिनेत्री व्हाइट कलर की ब्लैक प्रिंट सिंपल सोबर साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके संग डीवा ने प्लेन रेड स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।
यदि आप मॉम हैं और स्कूल पढ़ाने जाती हैं या फिर किटी पार्टीज में जाती हैं, तो आपके लिए एक्ट्रेस के जैसी कॉटन एम्ब्रॉयडरी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।
अभिनेत्री व्हाइट कलर की फ्लोरल पैच नेटिड साड़ी में कहर ढहा रही हैं। वेडिंग और फेस्टिवल्स के लिए ये बेस्ट लुक है।
यदि आप रेड लवर हैं तो आपको काजल अग्रवाल की रेड शिमरी साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज लुक बेहद पसंद आएगा। इसमें मम्मियां एकदम स्टाइलिश नजर आएंगी।
ऐसी ऑल ओवर वर्क वाली साड़ियां काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। ऐसे में आप भी अभिनेत्री के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।