50 में दिखना है जवां, पहनें करिश्मा कपूर जैसी Hot ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay22, Sep 2024 07:09 AMjagran.com

90s ब्यूटी करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर 90s की हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों और सांग्स से दिल जीता है।

ग्लैमरस लुक का जलवा

आज 50 साल की हो चुकी एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक को लेकर छाई रहती हैं। उनका हर लुक बेहद कातिलाना होता है। आज हम आपको करिश्मा की मॉडर्न ड्रेसेस दिखाएंगे।

रेड श्रग ड्रेस

डीवा रेड कलर की श्रग ड्रेस में काफी स्मार्ट लग रही हैं। इसे किसी भी उम्र की महिलाएं पहनकर खुद को यंग लुक दे सकती हैं। वेडिंग फंक्शन में ये खिलेंगी।

स्कर्ट लांग जैकिट

अभिनेत्री व्हाइट कलर की स्कर्ट सिल्क लांग कॉलर टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस ऑउटफिट से टिप्स के सकती हैं।

फ्लोरल स्कर्ट-टॉप

डीवा की फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट-टॉप काफी क्लासी लुक दे ही है। आप इसे ऑफिस या पार्टी दोनों जगह स्टाइल करके जा सकती हैं।

शार्ट वर्क ड्रेस

करिश्मा कपूर की शार्ट गोल्डन शिमरी वर्क शार्ट ड्रेस बेहद हॉट लग रही है। ऐसी ड्रेसेस काफी यूनिक और अट्रैक्टिव देती हैं।

सेक्विन ब्लू गाउन

नाइट या कॉकटेल पार्टी के लिए एक्ट्रेस की ब्लू शिमरी ड्रेस परफेक्ट रहेगी। आप इस लुक में एकदम कातिलाना नजर आएंगी।

फ्लोरल को-ऑर्ड सेट लुक

डीवा फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट में काफी यूनिक अंदाज में नजर आ रही हैं। ये सेट आजकल काफी फैशन में भी चल रह हैं।