कच्ची हल्दी दूध में मिलाकर पीने से क्‍या होता है?


By Farhan Khan07, Feb 2025 11:40 AMjagran.com

कच्ची हल्दी में मौजूद पोषक तत्व

कच्ची हल्दी में मैंगनीज, मैग्नीशियम, कैल्सियम, फॉस्फोरस, सेलेनियम, सोडियम, जिंक, आयरन, कॉपर, पोटैशियम, फाइबर, विटामिन, कोलीन और फोलेट मौजूद होते हैं।

कच्ची हल्दी में दूध मिलाकर पीने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप कच्ची हल्दी में दूध मिलाकर पीते हैं, तो इससे शरीर को कौन-से फायदे मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

जोड़ों के दर्द में राहत

कच्ची हल्दी में कुरकुमिन नामक यौगिक होता है, जो जोड़ों के दर्द में राहत दिलाने में मदद करता है। ऐसे में आपको रोज दूध में कच्ची हल्दी में डालकर इसका सेवन करना चाहिए।

पाचन रहेगा मजबूत

अगर आपका पाचन कमजोर रहता है, तो इसके लिए आपको कच्ची हल्दी वाला दूध पीना चाहिए। इसमें मौजूद फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट पाचन को मजबूत बनाते हैं।

त्वचा की समस्याओं में रामबाण

कच्ची हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं में राहत दिलाने में मदद करते हैं। रोजाना डाइट में कच्ची हल्दी वाला दूध शामिल करें।

कैंसर का खतरा होता है कम

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कच्ची हल्दी में कुरकुमिन नामक यौगिक होता है, जो कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है। आपको भी कच्ची हल्दी वाला दूध पीना चाहिए।

वजन कम करने में मददगार

कच्ची हल्दी वाला दूध पीने से आपको वजन कम करने में भी बहुत फायदा मिलता है क्योंकि कच्ची हल्दी में करक्यूमिन की मात्रा होती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com