बैग या जैकेट की चैन अटक गई है? आजमाएं ये घरेलू तरीके


By Priyam Kumari08, Feb 2025 08:00 AMjagran.com

अटक गई है बैग की चैन?

बैग से लेकर जैकेट तक बहुत सारी चीजों में चेन लगा होता है। इसे खोलना-बंद करना बहुत ही आसान है, लेकिन कई बार चैन अटकने की वजह से वह सामान फालतू हो जाता है।

चैन ठीक करने के लिए घरेलू उपाय

अगर आपके बैग या जैकेट की चैन अटक व खराब हो गई है, तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप बहुत ही आसानी से चेन की गड़बड़ी को सुधार सकते हैं।

मोम रगड़ें

मोम रगड़ने का तरीका काफी पुराना है। अगर आपके भी बैग या फिर कपड़े की चेन अटक गई है, तो वह पर मोम का इस्तेमाल करें।

साबुन लगाएं

आप अपने अटके हुए जिपर को सही करने के लिए साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साबुन को चैन पर रगड़कर दोबारा से बैग को यूज में लाया जा सकता है।

नारियल का तेल लगाएं

अगर आपकी बैग या जैकेट की चेन ठीक से बंद न होकर खुल जाती है, तो चेन के ऊपर थोड़ा सा नारियल तेल लगाएं। ऐसा करने से आपकी जिप ठीक हो जाएगी।

वैसलीन करें यूज

इसके अलावा, आप अटकी हुई चैन पर वैसलीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के बाद आपकी चैन एकदम मक्खन की तरह चलेगी।

ग्रेफाइट पेंसिल

अगर आपके घर में इनमें से कुछ भी नहीं है, तो ग्रेफाइट पेंसिल से भी चैन ठीक किया जा सकता है।

इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva