इस विटामिन की कमी से आ सकता है बुखार, ऐसे पाएं छुटकारा


By Ashish Mishra12, Feb 2025 03:00 PMjagran.com

बार-बार बुखार आना

कई बार व्यक्ति को बार-बार बुखार आने लगता है। इससे मतलब शरीर में किसी विटामिन की कमी हो गई है। आइए जानते हैं कि किस विटामिन की कमी से बुखार होने लगता है?

विटामिन की कमी

शरीर में विटामिन की कमी होने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इन लक्षणों को इग्नोर करने से बचना चाहिए। इग्नोर करने से परेशानी बढ़ सकती है।

किस विटामिन की कमी से बुखार होता है?

शरीर में विटामिन की कमी होने पर कई बीमारियां होने लगती हैं। अगर आपको बार-बार बुखार हो रहा है, तो इसका मतलब शरीर में विटामिन की कमी हो सकती है।

विटामिन-सी की कमी

शरीर में विटामिन-सी की कमी होने पर इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है, जिससे शरीर कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इस विटामिन की कमी से बार-बार बुखार आ सकता है।

शरीर में इंफेक्शन का खतरा

विटामिन सी की कमी होने पर शरीर में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे खांसी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

थकान की समस्या

अगर आपको पर्याप्त नींद लेने के बाद भी थकान की महसूस हो रही है, तो यह विटामिन-सी कमी का लक्षण हो सकता है। इसकी कमी से शरीर कमजोर होने लगती है।

इन चीजों का सेवन करें

विटामिन-सी की कमी होने पर डाइट में संतरा, अंगूर और नींबू जैसी खट्टी चीजों को शामिल करना चाहिए। इसे खाने से विटामिन-सी की भरपाई हो जाती है।

पपीता खाएं

एक कप पपीता में 88 mg विटामिन-सी होता है। इससे खाने से शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व मिलते हैं और व्यक्ति खुद को एनर्जेटिक महसूस करता है।

पढ़ते रहें

शरीर में विटामिन की कमी के लक्षण को जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ