Jhalak Dikhhla Jaa 11 में जलवा दिखाएंगे ये सितारे


By Akanksha Jain20, Oct 2023 03:30 PMjagran.com

झलक दिखला जा 11

सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो झलक दिखला जा का सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल हो गई है।

कब होगा शुरू?

आपको बता दें कि झलक दिखला जा सोनी टीवी पर 11 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार शो में कई सितारें जलवा दिखाएंगे।

आमिर अली

एफ आई आर समेत कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके आमिर अली अब जल्द ही झलक दिखला जा में अपने झलक दिखाएंगे।

अंजलि आनंद

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की एक्ट्रेस अंजलि आनंद भी इस शो का हिस्सा बनेंगी। फिल्म में रणवीर सिंह की बहन का किरदार अंजलि ने निभाया था।

अद्रिजा सिन्हा

मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा ही काफी है में अद्रिजा सिन्हा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।

शिव ठाकरे

बिग बॉस मराठी के विजेता और बिग बॉस 16 और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में नजर आ चुके शिव ठाकरे अब झलक दिखला जा में भी धूम मचाएंगे।

करुणा पांडे

कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस करुणा पांडे भी झलक दिखला जा में शामिल होने जा रहीं हैं।

शोएब इब्राहिम

फेमस टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर भी झलक दिखला जा में अपना जलवा बिखेरेंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ