जींस पहनते समय किन बातों का रखें ख्याल?


By Priyam Kumari19, Apr 2025 07:00 AMjagran.com

जींस स्टाइलिंग टिप्स

हममें से ज्यादातर लोग ऐसे होंगे जो अपना अधिकांश समय जींस पहने-पहने ही बिताते हैं। जींस पहनने बच्चों से लेकर बड़ों तक को काफी पसंद होता है।

जींस कैसे पहनें?

जींस पहनने के बाद लुक काफी हद तक स्टाइलिश दिखता है। ये काफी कम्फर्टेबल भी होती हैं। जींस को ऑफिस से लेकर पार्टियों तक में कैरी किया जा सकता है।

जींस पहनने का सही तरीका

अगर इसे अलग-अलग स्टाइल में कैरी किया जाए तो अंदाज भी काफी बदला हुआ लगता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि जींस पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बॉडी टाइप का रखें ध्यान

आजकल मार्केट्स में काफी तरह की जींस मिलती है, लेकिन इस खरीदते समय वह अपनी बॉडी टाइप का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में हमेशा अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही जींस का चुनाव करें।

बहुत टाइट जींस न पहनें

अक्सर लोग खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए बहुत टाइट जींस पहन लेते हैं। हालांकि, अब टाइट जींस पहनने का ट्रेंड नहीं है। टाइट जींस की जगह आप हल्की लूज जींस ही पहनें।

जींस की लेंथ सही करें

अगर आपकी हाइट छोटी है, तो जींस की लेंथ का ध्यान रखें। कई बार लोग जींस के नीचे का हिस्सा जमीन पर घिसता रहता है, जिससे लुक खराब हो जाता है।

अलग-अलग वैरायटी की जींस पहनें

कई बार लोग एक ही तरह की जींस पहनते हैं, लेकिन आपको हमेशा अलग-अलग मौकों पर अलग जींस भी ट्राई जरूर करनी चाहिए।

एक जींस को ज्यादा दिन न पहनें

अगर आप एक ही जींस को बिना धोएं बार-बार पहनते हैं, तो ऐसा न करें। गर्मियों के मौसम में जींस को पहनने के बाद धो लें, जिससे उस पर बैक्टीरिया या पसीने की बदबू न रह जाए।

अगर आप भी ज्यादा जींस पहनना पसंद करते हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva