शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में तहलका मचाने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है।
फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक फर्स्ट डे के लिए 7 लाख टिकट बिक चुके हैं।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ से धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है। ऐसे में फिल्म से पहले दिन बंपर कमाई करने की उम्मीद है।
'जवान' कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। ऐसे में एक्सपर्ट्स के अनुसार फिल्म हिंदी में 60-70 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
वही अगर सभी भाषाओं की बात की जाय तो फिल्म करीब 100 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है।
फिल्म में आपको शाहरुख और नयनतारा की रोमांटिक जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिलेगी।
एटली कुमार की इस फिल्म में आपको शाहरुख, नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा और दीपिका पादुकोण का कैमियो देखने को मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें किंग खान की फिल्म 'जवान' 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।