Travelling के लिए परफेक्ट हैं Chetna Pande के ये आउटफिट


By Akanksha Jain30, Nov 2022 04:58 PMjagran.com

ट्रेवेलिंग लुक

चेतना पांडे की तरह अगर आप भी ट्रेवेलिंग के शौकीन हैं तो उनके इन आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें।

बीच बेबी

एक्ट्रेस को बीच से बहुत लगाव है वो आए दिन अपनी बिकिनी लुक की फोटोज शेयर करती रहती हैं।

क्यूट ड्रेस

व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में चेतना पांडे बेहद क्यूट लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को आप भी ट्राई कर सकते हैं।

कैजुअल लुक

व्हाइट कोर्सेट टॉप के साथ एक्ट्रेस ने हाई वेस्ट पेंट पहना है। साथ ही उन्होंने पर्स भी कैरी किया है।

हॉट लुक

इसमें कोई दोमत नहीं है कि चेतना पांडे बेहद हॉट हैं एक्ट्रेस के इस हॉट लुक पर सबकी निगाहें थम गई थी। उनके इस आउटफिट को आप भी ट्राई कर सकते हैं।

बैकलेस लुक

चेतना पांडे का यह बैकलेस लुक काफी हॉट है और ट्रैवलिंग के लिए परफेक्ट भी है।

All Photo Credit: Instagram/ Chetna Pande