जैस्मिन टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज की फेमस हसीना हैं। आज डीवा पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ रही हैं।
अपनी शानदार एक्टिंग के साथ डीवा अपने फैशन सेंस से भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं। ऑउटफिट के साथ उनकी ज्वैलरी भी लाजवाब होती है। आइए एक नजर डालते हैं जैस्मिन के ट्रेंडी झुमका कलेक्शन पर।
अभिनेत्री के कुंदन ओवल शेप झुमके एकदम ट्रेडिशनल लुक दे रहे हैं। इसको आप इस फेस्टिव सीजन सूट संग पहनकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
जैस्मिन भसीन ने ब्लू कलर के सूट के साथ ऑक्सीडाइज घुंघुरु झुमके पहने हुए हैं। ऐसे झुमके हर तरह के सूट के साथ जंचते हैं।
आप भी एक्ट्रेस की तरह सितारे वर्क वाले सूट के साथ पर्ल विद स्टोन इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये आपके लुक को खूबसूरत बना देंगे।
यदि आपको खुद को एकदम टिपिकल इंडियन लुक देना है तो उसके लिए आप जैस्मिन के जैसे गोल्डन झुमके ट्राई कर सकती हैं।
अभिनेत्री के अनारकली सूट के साथ डबल लेयर स्टोन झुमके खूब जंच रहे हैं। आपको ऐसे इयररिंग्स आसानी से मार्केट में मिल भी जाएंगे।
डीवा ने ग्रीन सूट के संग ब्लैक मेटल झुमके पहने हुए हैं। जो उन लुक को एकदम पटोला बना रहे हैं। ऐसे में आप भी इसको स्टाइल कर सकती हैं।