ऑफिस लुक को Jannat Zubair की सिंपल साड़ियों से बनाएं स्टाइलिश


By Shradha Upadhyay27, May 2024 08:47 PMjagran.com

टेलेंटिड एक्ट्रेस जन्नत जुबैर

जन्नत जुबैर ने टीवी सीरियल्स में चाइल्ड आर्टिस्ट से अपना करियर शुरू किया था। आज महज 22 साल की उम्र में जन्नत सोशल मीडिया स्टार, फिल्मी एक्ट्रेस और कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा बन चुकी हैं।

फैशन क्वीन जन्नत

इसके अलावा अभिनेत्री फैंस की फैशन क्वीन भी हैं। जिनका हर ऑउटफिट स्टनिंग होता है। एक्ट्रेस इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में बवाल मचाती हैं।

जन्नत सिंपल साड़ियां

तो आइए एक नजर डालते हैं। जन्नत की सिंपल साड़ियों पर जो कि आपके ऑफिस में एकदम स्टाइलिश लुक देंगी।

जॉर्जेट साड़ी लुक

हाल में एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की जॉर्जेट साड़ी कंट्रास्ट कट स्लीव्स ब्लाउज में अपना एलिगेंट लुक शेयर किया है। जो कि समर के लिए परफेक्ट रहेगा।

शिमरी साड़ी लुक

आप ऑफिस के किसी फंक्शन में या पार्टी में इस तरह की सिंपल सोबर सेक्विन साड़ी विद नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।

साटन एम्ब्रॉयडरी साड़ी

ऑफिस में जन्नत की प्लेन डार्क पर्पल स्लिम शिमरी एम्ब्रॉएडरी साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज आपको हॉट लुक देगा।

कॉटन साड़ी लुक

आजकल गर्मी के मौसम में इस तरह की प्लेन कॉटन फेब्रिक साड़ी प्लेन कंट्रास्ट स्ट्रैपी ब्लाउज लुक काफी चलन में हैं। ये आपको कम्फर्ट के साथ स्मार्ट बनाते हैं।

नेटिड साड़ी लुक

ऑफिस पार्टी के लिए एक्ट्रेस की ऑल ओवर व्हाइट ग्लिटरी वर्क साड़ी ब्रॉड नेक ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ