जन्नत जुबैर ने टीवी सीरियल्स में चाइल्ड आर्टिस्ट से अपना करियर शुरू किया था। आज महज 22 साल की उम्र में जन्नत सोशल मीडिया स्टार, फिल्मी एक्ट्रेस और कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा बन चुकी हैं।
इसके अलावा अभिनेत्री फैंस की फैशन क्वीन भी हैं। जिनका हर ऑउटफिट स्टनिंग होता है। एक्ट्रेस इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में बवाल मचाती हैं।
तो आइए एक नजर डालते हैं। जन्नत की सिंपल साड़ियों पर जो कि आपके ऑफिस में एकदम स्टाइलिश लुक देंगी।
हाल में एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की जॉर्जेट साड़ी कंट्रास्ट कट स्लीव्स ब्लाउज में अपना एलिगेंट लुक शेयर किया है। जो कि समर के लिए परफेक्ट रहेगा।
आप ऑफिस के किसी फंक्शन में या पार्टी में इस तरह की सिंपल सोबर सेक्विन साड़ी विद नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
ऑफिस में जन्नत की प्लेन डार्क पर्पल स्लिम शिमरी एम्ब्रॉएडरी साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज आपको हॉट लुक देगा।
आजकल गर्मी के मौसम में इस तरह की प्लेन कॉटन फेब्रिक साड़ी प्लेन कंट्रास्ट स्ट्रैपी ब्लाउज लुक काफी चलन में हैं। ये आपको कम्फर्ट के साथ स्मार्ट बनाते हैं।
ऑफिस पार्टी के लिए एक्ट्रेस की ऑल ओवर व्हाइट ग्लिटरी वर्क साड़ी ब्रॉड नेक ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।